गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस, यूएसए के साउथ एशिया चैप्टर का अंतरराष्ट्रीय गवर्नर नियुक्त किया गया है। शिक्षा के प्रति मजबूत इच्छाशक्ति, दृढ़ विश्वास, संकल्प, समर्पण, दूरदर्शिता, असाधारण उपलब्धियां और नेतृत्व के गुणों के कारण उनकी यह विशेष नियुक्ति हुई है। डॉ. अशोक कुमार गदिया अपनी निपुणता एवं कार्यकुशलता से मानव कल्याण, शिक्षा एवं वैश्विक शांति के क्षेत्र में नए आयामों का सृजन करने में सफल रहेंगे।
यहां बता दें कि एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के साथ डॉ. अशोक कुमार गदिया प्रमुख शिक्षाविद् हैं। वर्तमान में वे राजस्थान स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय के संस्थापक और मेवाड़ शिक्षा संस्थानों के चेयरमैन हैं। स्त्री शिक्षा को वरीयता, युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देना और अनुसूचित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग को समाज में शिक्षा के माध्यम से सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित करवाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। अपने नये-नये प्रयोगों और सूझ-बूझ से चित्तौड़गढ़ राजस्थान स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने हमेशा नौजवान विद्यार्थियों को देश और समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उनमें देशभक्ति का जज्बा और समाज के प्रति जिम्मेदारियों के संस्कारों का पोषण किया है। डॉ. गदिया के नये प्रयोगों और सुझावों को केन्द्र सरकार ने अपनी नई शिक्षा नीति-2020 में भी शामिल कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का पाठ्यक्रम तैयार किया है। अब डॉ. गदिया ने इस साल एक और नया कदम आगे बढ़ाते हुए नई मिसाल कायम की है। उनकी मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन की मदद से देशभर के ग्रामीण छात्रों को विभिन्न कोर्सेस में शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। मेवाड़ विश्वविद्यालय ने नाइजीरिया में अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी और दुबई में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की है। डॉ. गदिया ने गरीब बच्चियों के लिए चित्तौड़गढ़ में महिला डिग्री कॉलेज और उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए वोकेशनल कोर्सेस भी वहां संचालित करवाए हुए हैं।