गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मंदिर में वसंत पंचमी पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। मां शारदे की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया। विधि विधान से मां शारदे पूजन व स्नान मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया व इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कराया। मेवाड़ परिवार के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने वस्त्र, फूल-फल, मेवे का भोग लगाने के बाद मंदिर परिसर में मां शारदा के प्रति अपनी आस्था, आराधना व वंदना के स्वर समर्पित किये। डॉ. गदिया के अनुसार हर वर्ष वसंत पंचमी का पर्व इसी प्रकार से मनाया जाता है। इसका मकसद शिक्षा के मंदिर में मां शारदा का वंदन कर शिक्षा का माहौल बनाये रखना तो है ही, हर सम्प्रदाय के विद्यार्थियों में मां शारदा का पूजन-वंदन करने की प्रेरणा देना भी है। प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ।