रायगढ़ ज़िला संवाददाता अंजना सिन्हा की रिपोर्ट
रायगढ़,( छत्तीसगढ़ )। ज्ञान गंगा आदर्श विद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बगिया के छोटे-छोटे फूलों ने इस उपलक्ष्य पर अपनी प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया। ज्ञान गंगा आदर्श स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला जैन ने ध्वजारोहण किया और सलामी दी। तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान बच्चों और सभी शिक्षिकाओं ने किया। इस अवसर पर उर्मिला जैन ने बच्चों को आज़ादी के इतिहास की याद दिलाई और आज़ादी के संघर्ष, आंदोलन में बलिदान हुए शहीदों को नमन किया। साथ ही बच्चों को भारत का भविष्य बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपने-अपने वर्ग से प्रतिभावान बच्चों को प्रशिक्षित कर बेहतरीन प्रस्तुति से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाचार्या ने पुरस्कृत किया और मिठाइयाँ बांटीं।