विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के
जरिये किया क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग की ओर से वोटर चेतना महाभियान के तहत वसुंधरा क्षेत्र में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज परिसर एवं आदर्श पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों और क्षेत्रीय नागरिकों से चुनावों में वोटर बनने और वोट अवश्य देने की अपील की। नाटक में बताया गया कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है। इसे बड़ी गंभीरता से लेना होगा। क्योंकि देश का भविष्य हमारे वोट पर टिका है। लोकतंत्र में वोटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। जागरूकता रैली के दौरान विद्यार्थियों के हाथों में मतदान करने के लिए प्रेरणादायक नारे लिखे हुए थे। नाटक का संचालन डॉ. स्मृति लता सिन्हा और डॉ. सुषमा रानी ने किया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल इस मौके पर उपस्थित रहे। उन्हांेने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।