समर फील्ड्स स्कूल में एलुमनी मीट-2023 आयोजित
नई दिल्ली। समर फ़ील्ड्स स्कूल कैलाश कॉलोनी के पूर्व छात्रों के स्वागत व मिलन समारोह हेतु  ‘एलुमनी मीट’ का आयोजन स्कूल प्रांगण में ही किया गया। स्कूल के चेयरमैन इंद्रदेव गुप्ता, राहुल गुप्ता और प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल एवं उप प्रधानाचार्या श्वेता ओबेरॉय के मार्गदर्शन में  कार्यक्रम ने सफलता की बुलंदियाँ छुआ। विद्यालय में अध्यापकों से लेकर छात्रों व कर्मचारियों का उत्साह देखने योग्य था। कला विभाग द्वारा स्कूल प्रांगण को रंगोली और भव्य चित्रों द्वारा सजाया गया था। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें वॉक थ्रू के अंतर्गत स्कूल के भ्रमण द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर में आए बदलावों से अवगत करवाया गया। पूर्व छात्रों ने उन पलों का भरपूर आनंद लिया और वे विद्यालय की प्रगति व विकास को देख प्रफुल्लित हुए। शुरुआती बैच के छात्र भी इस आयोजन में उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल ने पूर्व छात्रों और सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों के विषय में बताया। कार्यक्रम में इस वर्ष पूर्व छात्रों के साथ पूर्व शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था, जिनमें 22 वर्ष पूर्व की संगीत अध्यापिका निर्लेप होरा का विशेष रूप से प्लांटर देकर अभिनंदन किया गया। उन्होंने गज़ल और कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या, म्यूजिकल तंबोला, वॉक थ्रू, फ़ोटो बूथ और मीडिया टीम द्वारा पूर्व छात्रों का साक्षात्कार रहा। म्यूजिकल तंबोला के अंतर्गत विद्यालय के संगीत विभाग ने पुराने गानों को अपने मधुर कंठ से गाकर समां बांध दिया। अंत में विजेता छात्रों को प्रधानाचार्या द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस विशेष आयोजन के लिए विद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा बहुत सुंदर और लज़ीज़ केक बनाया गया था। जिसको पूर्व छात्रों व प्रधानाचार्या द्वारा काटा गया। उसके उपरांत पूर्व छात्रों ने संगीत व नृत्य का लुत्फ उठाते हुए मस्ती भरी शाम का भरपूर आनंद लिया। मीडिया बाइट द्वारा मीडिया टीम ने पूर्व छात्रों के स्कूली जीवन की यादें और अनुभव को कैमरे में कैद किया।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *