मेवाड़ में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित

हर तबके का हो सम्मान-डॉ. गदिया
गाजियाबाद। इस बार भी मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस बार भी दीपावली समारोह मेवाड़ के सहायक स्टाफ को समर्पित रहा। इस अवसर पर सभी वर्ग के तबके को सम्मानित किया गया। समारोह में मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने कविताओं, एकल व समूह नृत्य, चुटकुले आदि कार्यक्रमों से चार चांद लगा दिए। अपने सम्बोधन में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने दीवाली की सबको बधाई दी और कहा कि हम दीवाली धूमधाम से मनाएं। यह ऐसा उत्सव है जिसमें खुशियां हरेक के दरवाजे पर जाती हैं। शिक्षा भी अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है। हम शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने विद्यार्थियों को भी ज्ञान का उजाला बांटें। उन्होंने कहा कि हम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपना घर ही नहीं अपना आस-पड़ोस भी साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि दीवाली हमारा अपना पर्व है। यह हमें भाईचारा, प्रेम व अंधेरे को रोशनी से भरने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने रामचरित मानस के उदाहरण प्रस्तुत कर समाज में समरसता और आत्मविश्वास बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन खरीदारी बिल्कुल न कर छोटे व्यापारियों और फेरी-पटरी वालों से सामान खरीदें ताकि वे भी दीपावली पर्व खुशी से मना सकें। हमें इन सभी बातों को संकल्प के रूप में अपनाना होगा। मेवाड़ की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और अपनी एक कविता सुनाई। समारोह का संचालन अमित पाराशर और रंजना मिश्रा ने किया। तत्पश्चात मेवाड़ परिवार के सभी सदस्य लक्ष्मी पूजन में शामिल हुए।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *