गाजियाबाद। दूरसंचार निगम के मुख्य महाप्रबंधक एवं मोटीवेशनल गुरु एमके सेठ ने कहा कि खुद को जानना और उसी में आनंदित रहना ही जीवन का असीम आनंद पाने का आसान उपाय है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में लॉ के विद्यार्थियों को उन्होंने यह बात कही। वह ‘असीम आनंद पाने का आसान उपाय’ विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। बतौर अतिथि वक्ता उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करके ही अपना मार्ग चुनें। सफलता तभी मिलेगी। सफलता पाने के लिए सुस्ती का त्याग करना होगा। रोजाना व्यायाम करें, स्वस्थ रहें और अपने गुरु एवं शिक्षकों की बताई बातों पर अमल करें। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी से द्वेषभावना न रखें। सभी को एक समान समझें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने एमके सेठ को संस्थान की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन अमित पाराशर ने किया।