मेवाड़ में 73 हस्तियां मां शारदा नेशनल अवार्ड से सम्मानित

रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोहा
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित मां शारदा नेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2023 समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 73 हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल और एके. एजुकेशन एंड मीडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दीप जलाकर की। गायक गौरव शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलर्स टीवी के डांस दीवाने में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध यश शर्मा ने मनमोहक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एंजेल्स डांस अकादमी ने ऊर्जावान समूह नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। योग सम्राट प्रवीण पाठक ने स्फूर्तिदायक योग कराया। भगत सिंह सेवादल के प्रमुख पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति से प्रेरक विचार साझा किए। राष्ट्रीय सेवक समिति मेरठ की समन्वयक दीप्ति शर्मा ने सभी को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। वेद कथावाचक आचार्य दुष्यन्त ने आधुनिक युग में वेदों की प्रासंगिकता और इसकी अवधारणाओं व महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मेवाड़ विश्वविद्यालय के मेवाड़ महोत्सव ‘संस्कृति’ का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। आलोक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन ‘वंदेमातरम’ गीत के साथ हुआ। संचालन रंजना मिश्रा और आलाक कुमार ने किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *