शहर में ट्रैफिक सिग्नल  की संख्या है कम, टाइमर लगाने का काम जारी 

समाजसेवी श्री रंजन तोमर को नॉएडा ट्रैफिक सेल ने दी जानकारी  

नॉएडा –  शहर में विस्फोटक रूप से बढ़ती आबादी और लगातार लगते जामों के बीच ट्रैफिक सिग्नल सम्बन्धी एक जानकारी सामने आई है , शहर के समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने नॉएडा प्राधिकरण के  ट्रैफिक सेल से आरटीआई के माध्यम से  यह जानकारी मांगी थी के शहर में इतने सिग्नल हैं , और कितनों पर टाइमर लगा हुआ है इसके साथ ही ख़राब टाइमर की संख्या और नए टाइमर  लगाए जाने सम्बन्धी भी जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में प्रबंधक वि खंड द्वितीय द्वारा जानकारी दी गई है जिसके अनुसार 

34 ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किये गए हैं , 32 पर  टाइमर लगाए गए , 27 ही कर रहे हैं काम  

नॉएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है की कुल 34 नग ट्रैफिक सिग्नल में से 32 पर टाइमर लगाए गए हैं , जिनमें से 27 पर ही टाइमर काम कर रहे हैं जबकि 5 पर ख़राब हुए टाइमर को बदलने का काम किया जा रहा है।  इसके अलावा  2 सिग्नल पर टाइमर नहीं लगे हैं जिनपर उन्हें लगाए जाना प्रगतिरत  बताया गया है।  

6 नए ट्रैफिक सिग्नल और टाइमर प्रस्तावित हैं 

शहर में 6 नए टाइमर और सिग्नल प्रस्तावित हैं जो अगले 4 माह में शहर को मिलने की बात भी कही गई है।  

बढ़ती जनसँख्या और ट्रैफिक के चलते यह बदलाव होने चाहिए 

समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने कहा की नॉएडा शहर देश के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है , ऐसे में यहाँ बढ़ते हुए जाम और जनसंख्या के मद्देनज़र ट्रैफिक सिग्नल की संख्या कम है , साथ ही टाइमर के माध्यम से प्रदुषण नियंत्रण में मदद मिलती है और ट्रैफिक भी सुचारु रूप से चलता है , ऐसे में लगातार टाइमर को रिपेयर करने  की प्रणाली प्राधिकरण को लानी होगी , लेकिन इन सबके साथ , प्राधिकरण को सभी ट्रैफिक सिग्नल पर आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल टाइमर लगाए जाने चाहियें. 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *