-जल्द ही भावी योजनाओं को पहनाया जाएगा अमलीजामा
-मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने स्वामी रामदेव से की मुलाकात
गाजियाबाद। चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय और पतंजलि योगपीठ जल्द ही मिलकर एक साथ काम करेंगे। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया से एक मुलाकात में रामदेव ने भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। भीलवाड़ा में योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव से मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने मुलाकात कर उन्हें मेवाड़ विश्वविद्यालय में चल रही योग की गतिविधियों और योग विषय को आमजन तक पहुंचाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वामी बाबा रामदेव से भावी पीढ़ी के लिए योग के महत्व पर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। स्वामी रामदेव ने मेवाड़ विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वास दिलाया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय और पतंजलि जल्द ही मिलकर भविष्य के प्रयासों के लिए कार्य करेंगे। कुलाधिपति डॉ गदिया ने मेवाड़ विश्वविद्यालय स्थित स्वामी महेश योगी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योग का दौरा करने का आमंत्रण भी स्वामी रामदेव को दिया। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।