मेवाड़ इंस्टीट्यूट थियेटर इन एजुकेशन की कार्यशाला आयोजित

विद्यार्थियों को बताईं अभिनय की बारीकियां

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में थियेटर फॉर हॉलिस्टिक डवलपमेंट कार्यक्रम के तहत 10 दिन की कार्यशाला में विद्यार्थियों को अभिनय की महत्वपूर्ण बारीकियों की जानकारी दी गई। विवेकानंद सभागार में आयोजित समापन समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गये। साथ ही घोषणा की गई कि मेवाड़ विद्यार्थियों के लिए मेवाड़ इंस्टीट्यूट थियेटर इन एजुकेशन की स्थापना की गई है। इसमें देश के मंझे हुए कलाकार और निर्देशक मेवाड़ के विद्यार्थियों को अभिनय में पारंगत करेंगे। यह इंस्टीट्यूट उनके करियर में भी सहायक होगा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि अच्छे परिणाम के लिए एकाग्रता और ध्यान विद्यार्थियों के लिए बहुत सहायक है। इससे वे स्वयं सामर्थ्यवान बन सकते हैं। अभिनय से आम जनमानस के हृदय में उचित जगह बनाई जा सकती है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ इंस्टीट्यूट थियेटर इन एजुकेशन की कमान टीवी एवं फिल्म निर्देशक व मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश कुमार सैनी को सौंपी गई है। दस दिन की कार्यशाला में विद्यार्थियों को सेंस मैमोरी, वायस एंड स्पीच, कम्युनिकेशन स्किल, एकाग्रता व दृढ़ इच्छाशक्ति, ध्यान, आशु अभ्यास, चरित्र निर्माण आदि की जानकारियां दी गईं। मेवाड़ राष्ट्रीय एवं विश्वस्तरीय योजनाओं पर काम कर रहा है। समारोह में शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ. गीता रानी, कार्यशाला सहायक जयवीर सिंह आर्य, डॉ. स्मृति, डॉ. विजयलक्ष्मी, अमित पाराशर, निकिता रघुवंशी, डॉ. आशुतोष मिश्र समेत मेवाड़ परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *