गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 19 बच्चों को तीन नामचीन कंपनियों ने नौकरी दी। मशहूर लॉ कंपनी एसएसजी ग्रुप ने 5 और लोचन ग्रुप ने 10 और लीवरेज एडु कंपनी ने चार विद्यार्थियों का कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद चुनाव किया है। एसएसजी ग्रुप कंपनी में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों के नाम अजीत यादव, रीतिका बंसल, आशु सिंह व इंद्रप्रीत सिंह हैं। सभी बीए.एलएलबी के विद्यार्थी हैं। एलएलबी एवं बीए. एलएलबी के खुशी जैन, आरती, प्रियंका कुमारी, प्रीति गर्ग, पूजा, रितु रानी, चैतन्य, विकास कुमार, सुशांत चौधरी व यश वशिष्ठ विद्यार्थियों को लोचन ग्रुप ने चुना है। जबकि अनिकेत, अरुणा, मुस्कान एवं वंशिका का चयन लीवरेज एडु कंपनी ने किया है। यह जानकारी प्लेसमेंट ऑफीसर हर्षवर्द्धन शर्मा ने दी। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।