बीए.एलएलबी की टीम श्रेष्ठ याचिकाकर्ता और
एलएलबी की टीम श्रेष्ठ उत्तरदाता घोषित
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बीए.एलएलबी की छात्राएं प्रगति शर्मा और मुसकान श्रेष्ठ याचिकाकर्ता टीम और एलएलबी की छात्राएं इंदरदीप कौर और राधिका टंडन श्रेष्ठ उत्तरदाता टीम घोषित की गईं। मूट कोर्ट प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर पीआईएल (पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन) मूट कोर्ट प्रतियोगिता का विषय रहा। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आर.सी. अग्रवाल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. उपेन्द्रनाथ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के जज थे। प्रतियोगिता की संयोजक मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की सहायक प्राध्यापक श्रेया अग्रवाल रहीं।