एमिटी यूनिवर्सिटी में नोएडा पुलिस कमिश्नर समेत नामचीन महिलाएं सम्मानित

गौतमबुद्ध नगर। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एमिटी विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द्वारा ’एक जागरूक पृथ्वी की पुनर्कल्पना, पुनर्विचार, नया स्वरूप और पुननिर्माण- स्थायी वैश्विक संगठन के निर्माण’ पर आयोजित त्रिदिवसीय बृहद अंर्तराष्ट्रीय व्यापार क्षितिज सम्मेलन ‘‘इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन 2023’’ के दूसरे दिन ‘‘कार्यस्थल पर महिलाएँ-एक समान कार्यस्थल का निर्माण और पोषण’’ पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा सत्र में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, द शहनाज हुसैन ग्रुप की संस्थापक, चेयरपरसन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शहनाज हुसैन, योर्कविले विश्वविद्यालय की कॉर्पोरेट डवलपमेंट की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट केटी रीज़ और एमिटी आर्ट्स फाउंडेशन की चेयरपरसन दिव्या चौहान ने अपने विचार रखे। परिचर्चा सत्र का संचालन एमिटी ग्रुप की वाइस चांसलर डॉक्टर गुरिंदर सिंह ने किया। परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आने के कारण उनकी यात्रा बहुत कठिन थी, क्योंकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग को पुरुषों के लिए एक करियर विकल्प माना जाता है। इसके बाद जब उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला किया तो उन्हें एक अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कारण, पुलिस बल को भी एक पुरुष प्रधान करियर के रूप में देखा जाता है। हालांकि खुद पर दृढ़ विश्वास और परिवार के मजबूत समर्थन के साथ वह फिर भी चुुनौतियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करने में सक्षम रहीं। जब महिलाओ की बात आती है तो समाज में विचारों और धारणाओं का एक निश्चित समूह होता है, जो लगातार उसकी पसंद के लिए उसका मूल्यांकन करता है और उसकी क्षमताओं को कम आंकता है। अब यह महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे उस सॉंचे को तोड़ें और एक मजबूत और स्वतंत्र महिला के रूप में उभरें। आज महिलाओं का नेतृत्व स्वीकार करने, उनका सम्मान करने और उनके नेतृत्व के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।  महिलायें जन्मजात बहुकार्यकर्ता होती हैं। वे एक साथ कई चीजों का प्रबंधन कर सकती हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एमिटी के छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करें और कभी भी दूसरों से अपनी तुलना न करें। हर रोज बेहतर बनाने की कोशिश करें और बड़े आत्मविश्वास के साथ साहसपूर्ण चुनौतियों का सामना करें। हर रोज एक नया मुकाम हासिल करें और परिस्थितियों से कभी ना हारें। जब आप जो करते हैं उसका आनंद लेते हैं तो आप बोझ महसूस नहीं करते और अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने के लिए तैयार रहते हैं। अगर आपको स्वयं पर दृढ़ विश्वास है तो आपको अपने सपने पूरे करने से कोई रोक नहीं सकता। इसलिए अपनी सीमाएं बड़ी रखें और कभी समझौता न करें। सफलता का मार्ग कठिन है लेकिन यह आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता। द शहनाज हुसैन ग्रुप की संस्थापक, चेयरपरसन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शहनाज हुसैन ने कहा कि मेरे लिए एक उद्यमी बनना आसान नहीं था क्योंकि मेरी शादी 13 साल की कम उम्र में हो गई थी। एक ब्रिटिश कंपनी के साथ काम करते हुए मुझे इतना काम करना पड़ा कि मेरी उंगलियों में चोट लग गई। लेकिन मैने हार नहीं मानी, मुझे मेरी शिक्षा के लिए भुगतान करने हेतु पैसा कमाना था। हर कोई मुझसे पूछता है कि आपने प्रचार के बिना एक ब्रांड कैसे बनाया लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि मुंह का शब्द किसी भी प्रचार से बेहतर है और उत्पाद की गुणवत्ता स्वयं बोलती है। केवल आपको अपने लिए निर्णय लेने का अधिकार है। किसी और को यह बताने का अधिकार नहीं है कि आपको क्या करना है या क्या नहीं करना है। आप अपना रास्ता खुद चुनते हैं। एमिटी आर्टस फाउंडेशन की चेयरपरसन दिव्या चौहान ने कहा कि एमिटी के लिए यह गर्व का क्षण है जब इतने सारे सम्मानित और उच्च सम्मानित व्यक्तित्वों ने इस अवसर पर शोभा बढ़ाने के लिए अपनी सहमति दी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है जो एमिटी के छात्रों का अवश्य मागदर्शन करेगी। योर्कविले विश्वविद्यालय की कॉर्पोरेट डवलपमेंट की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट केटी रीज़ ने कहा कि परिस्थितियां और स्थितियां सभी के लिए समान हैं हालांकि महिलाओं को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए और दृढ़ता से बाहर आना चाहिए। आत्मविश्वास सफलता के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को एमिटी वीमेंस अचीवर अवार्ड फॉर आउटस्टैडिंग कॉट्रब्यूशन इन पब्लिक सर्विस, द शहनाज हुसैन ग्रुप की संस्थापक, चेयरपरसन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शहनाज हुसैन को एमिटी महिला बिजनेस लीडर अवार्ड, योर्कविले विश्वविद्यालय की कोरपोरेट डवलपमेंट की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट केटी रीज को एमिटी ग्लोबल कोरपोरेट एक्सीलेंस एंड वूमेन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। न्यूज एक्स के प्राइम टाइम एंकर विनीत मल्होत्रा को एमिटी मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड और वेल्जी की संस्थापक और सीईओ प्रीति राव को एमिटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *