साल का मिलेगा साढ़े तीन लाख का पैकेज
गाजियाबाद। प्रमुख बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ‘इंडोस्टार’ ने मेवाड़ के 13 विद्यार्थियों को नौकरी दी है। इन विद्यार्थियों में 4 बीबीए, 8 बीकाॅम और एक बीसीए का विद्यार्थी है। सभी को साढ़े तीन लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। इससे बच्चे बहुत उत्साहित हैं। प्लेसमेंट आॅफीसर हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि बीबीए के मयंक शर्मा, अंजलि सिंह, सुष्मिता शर्मा और मनमीत सिंह, बीसीए के सौरभ सिंह तथा बीकाॅम के प्रिया त्यागी, साधना, काजल, अंजलि भारती, पूनम सिंह, अभय, संजय यादव एवं तान्या रावत का नौकरी के लिए चुनाव हुआ है। सभी ने यह नौकरी कठिन इंटरव्यू पास करने के बाद हासिल की है। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी चुने गये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।