मेवाड़ में प्लेसमेंट ड्राइव जारी
गाजियाबाद। विदेशी विश्वविद्यालयों में भारतीय बच्चों को दाखिले दिलाने वाली नामी कंपनी ‘लीवरेज एडु’ ने कठिन इंटरव्यू में उत्तीर्ण हुए मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के 15 विद्यार्थियों को नौकरी दी है। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरने के बाद मेवाड़ में बीबीए के 7, बीकाॅम के 7 और बीएससी के एक बच्चे को नौकरी के लिए चुना गया। इनके नाम अंशिका, अभिषेक, हिमानी, कार्तिकेय, सैफ अली, सार्थक, चंचल, अमन, अदिति ओझा, अदिति गुप्ता, उत्कर्ष, बिनीता, रितु, सुमन और कार्तिक शर्मा हैं। सभी को 6.60 लाख का सालाना सैलरी पैकेज मिला है। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी चुने गये विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही मेवाड़ के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी दिलाने के संकल्प को दोहराया।