समर फील्ड्स स्कूल,नई दिल्ली में 70वीं एलुमनी मीट का सफल आयोजन 
समर फ़ील्ड्स स्कूल कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली द्वारा  पूर्व छात्रों के स्वागत व मिलन समारोह हेतु 70वीं ‘एलुमनी मीट’ का आयोजन  स्कूल प्रांगण में ही किया गया। कार्यक्रम स्कूल के चेयरमैन श्री इंद्रदेव गुप्ता ,श्री राहुल गुप्ता और प्रधानाचार्या श्रीमती गीता करुणाकरण के मार्गदर्शन में  सफलता की बुलंदियाँ छू सका। 2015 से पूर्व के छात्रों को नामांकन प्रक्रिया द्वारा आमंत्रित किया गया।  विद्यालय में अध्यापकों से लेकर छात्रों व कर्मचारियों का उत्साह देखने योग्य था। सर्वप्रथम चंदन से तिलक लगा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके उपरांत वॉक थ्रू के अंतर्गत अतिथियों को स्कूल के भ्रमण द्वारा  छात्रों की उपलब्धियों जैसे मॉडल्स व परियोजनाओं की प्रदर्शनी व इंफ्रास्ट्रक्चर में आये बदलावों से अवगत करवाया गया । कला विभाग द्वारा स्कूल प्रांगण को कागज़ के लैम्प, रंगोली और भव्य चित्रों द्वारा सजाया गया।पूर्व छात्रों ने उन पलों का भरपूर आनंद लिया और वे अपने समय से आज विद्यालय की प्रगति व विकास को देख मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। कार्यक्रम की बड़ी उपलब्धि यह रही कि 1953 -55 के शुरुवाती बैच के छात्र भी उत्साह के साथ सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या, रूबरू के अंतर्गत पूर्व छात्रों का साक्षात्कार,वॉक थ्रू, इंस्टेंट फ़ोटो बूथ, कुछ रोचक खेल, लकी ड्रा व बम्पर पुरस्कार थे। प्रधानाचार्या श्रीमती गीता करुणाकरण के वक्तव्य में वर्तमान छात्रों और विद्यालय की उपलब्धियों ने सभी को अभिभूत कर दिया। उन्होंने बहुत ही सुनियोजित तरीके से अध्यापकों की 16 कमेटियों का गठन किया जो उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम की भव्य सफलता का आधार रहीं। मीडिया बाइट द्वारा मीडिया टीम ने पूर्व छात्रों के स्कूली जीवन की यादें और अनुभव को कैमरा में कैद किया ।लगभग पाँच सौ से अधिक पूर्व छात्रों ने सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया। रात्रि भोज के उपरांत सभी को मोमेंटो देकर कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि यह रिश्ता दूर तक चलेगा।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *