आपसी सहयोग की संभावनों व अवसरों का पता लगाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय कीे डिप्टी वाइस चांसलर और उपाध्यक्ष प्रो (श्रीमती) देबोराह स्वीनी और लॅांचपैड सिनियर बिजनेस एडवाइजर सुश्री इनु राणा ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय कीे डिप्टी वाइस चांसलर और उपाध्यक्ष प्रो (श्रीमती) देबोराह स्वीनी ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी के साथ हमारे सबंध काफी पुराने है हमारे द्वारा ऑस्ट्रेलिया में एमिटी विश्वविद्यालय के प्रथम बैच के एसएपी छात्रों की मेजबानी की गई थी और एमिटी से छात्र समर इंटर्नशिप के लिए भी आते है। एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित अर्तराष्ट्रीय सम्मेलन इनबुश में भी वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था इसके साथ कि वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के डा धर्मा हागारे ने एमिटी में आयोजित वेबिनार को संबोधित भी किया था। प्रो स्वीनी ने कहा कि हम चिकित्सा, साइकोलॉजी, समाजिक कार्य, अनुसंधान व नवाचार सहित सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रीत कर दोनो विश्वविद्यालयों के रिश्ते को मजबूत करना चाहते है जिससे दोनो संस्थानों के छात्रों को बृहद अवसर प्राप्त हो। हम एमिटी के साथ सच्चे अर्थो में सहभागीता को बढ़ावा देगें जिससे दोनो ंसस्थान एक दूसरे से सीखने और ज्ञान को साझा करने के तालमेल को बढ़ा सके। एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि अब दोनो विश्वविद्यालयों को और आगे बढ़ने के रास्ते पर विचार करना चाहिए, हम साइकोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन सहित इनोवेशन इंक्यूबेटर के क्षेत्र में संयुक्त क्रियाविधि के अवसरों का अनावरण कर सकते है। इसके अतिरिक्त हम दोहरी और संयुक्त डिग्री की पेशकश, संयुक्त पीएचडी ओर अनुसंधान पहल, इंडिया इमर्शन प्रोग्राम में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय की भागीदारी सहित कैंपस इन कैंपस कार्यक्रम आदि क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विचार कर सकते है। एमिटी मे ंहम छात्रों को वैश्विक अनावरण प्रदान करते है जिससे वे वैश्विक प्रतियोगी बने।
इस अवसर पर एमिटी फांउडेशन फॉर सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलायंस के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डा ए च्रकबोर्ती ने एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय, एमिटी कम्यूनिकेशन स्टूडियो और एच ब्लाक प्लाजा का दौरा किया। इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियंिरग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त निदेशक डा अभय बंसल और एमिटी फूड एंड एग्रीकल्चर फांउडेशन की महानिदेशक डा नूतन कौशिक भी उपस्थित थी।