– विधि-विद्यार्थियों की 50 टीमों ने भाग लिया
-देश के चर्चित वादों पर बनाये पोस्टरों की प्रदर्शनी आयोजित
गाजियाबाद। संविधान दिवस पर शुरू हुई वाद विश्लेषण प्रतियोगिता का समापन हो गया। 50 चर्चित वादों के आकर्षक पोस्टरों के जरिये लॉ तृतीय और पंचम वर्ष के विद्यार्थियों ने इन वादों की विस्तृत जानकारी दी। जिनमें से टीम 8 और 49 ने संयुक्त रूप से बाजी मार ली। जबकि टीम 13 व 48 दूसरे और टीम नंबर 5 व 20 तीसरे स्थान पर रही। प्रगति शर्मा के पोस्टर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने किया। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रोफेसर उपेन्द्रनाथ, अपेक्षा कुमारी और मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की श्रेया अग्रवाल जज के रूप में उपस्थित रहे। पहले नंबर पर रही टीमों में प्रतीक्षा वत्स, अनुष्का राय और आदित्य जैन, दूसरे नंबर पर रही टीमों में अदिति जैन, पुनीत कुमार, अभिषेक यादव एवं अनुषा सूद तथा तीसरे नंबर की टीमों में यामिनी नेगी, अक्षत मोंगा, विनीत कुमार व प्रांजलि एंथनी विद्यार्थी शामिल थे। काम्पीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया बनाम भारती एयरटेल लिमिटेड एवं अन्य, सबरी माला मंदिर बनाम केरल राज्य सरकार, अरुणेश कुमार बनाम बिहार सरकार, इंदिरा नेहरू गांधी बनाम राज नारायण एवं अन्य, विशाखा एवं अन्य बनाम राजस्थान सरकार, मेनका गांधी बनाम भारत सरकार, जोसफ शाइन बनाम भारत सरकार, केशवानंद भारती बनाम केरल सरकार आदि चर्चित विवादों के पोस्टर काफी सराहे गये।