कश्मीर पर लिखी अपनी चर्चित पुस्तक भी भेंट की
गाजियाबाद। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार गदिया दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि दि विज़न के प्रबन्ध निदेशक और प्रख्यात शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से मिले और शिक्षा जगत में किये जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्हें राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। डॉ. गदिया ने डॉ. विकास को ग्रामीण अंचल के गरीब छात्रों के उत्थान के लिए स्थापित मेवाड़ विश्वविद्यालय में भी आमंत्रित किया। उन्होंने कश्मीर पर लिखी अपनी पुस्तक ‘मेरे अनुभव और इतिहास के झरोखे से कश्मीर’ भी डॉ. विकास को भेंट की। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के करियर प्लानिंग एंड सिविल सर्विसेज निदेशालय के निदेशक डॉ. लोकेश शर्मा भी मौजूद रहे।