समर फ़ील्ड्स विद्यालय, कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली में विद्यालय के चेयरमैन इंद्रदेव गुप्ता और प्रधानाचार्या गीता करुणाकरण के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा त्रिदिवसीय हिंदी दिवस समारोह 2022-23 का आयोजन हुआ। मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन के प्रथम दिवस के अंतर्गत ‘कविता की पाठशाला’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार नरेन्द्र सिंह नीहार ने कक्षा पाँचवी से दसवीं के चयनित छात्रों को कविता लेखन के सभी पहलुओं से अवगत कराया | समारोह के दूसरे दिन विद्यालय के इतिहास में पहली बार भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवियों ने कक्षा नवीं-दसवीं के छात्रों व अध्यापकों के समक्ष कविता पाठ किया। देश के प्रसिद्ध हास्य कवि सुनहरी लाल तुरंत, श्री शैल भदावरी,प्रसिद्ध कवि डॉ चेतन आनंद, सुश्री रजनी श्रीवास्तव और सुश्री ऋचा गुप्ता जी ने छात्रों को सकारात्मक व आशावादी बने रहने की बात कही। समारोह के तीसरे दिन प्रातःकालीन सत्र में आओ कहानी सुनें के अंतर्गत कहानी वाला बासब चंदना ने कहानी के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कक्षा चौथी-पाँचवी के छात्रों को अत्यंत रोचक अंदाज़ में कहानी सुना कर चित्रों की सहायता से कहानी लेखन सिखाया। इसी शृंखला में दोपहर के सत्र में कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने संवाद सत्र में आओ जानें के अंतर्गत अपने ही विद्यालय की दो पूर्व छात्राओं सुरभि मैंदीरता और महक कपूर से साक्षात्कार किया जो उभरती हुई लेखिकाएँ हैं। उनका लेखन का सफर व उनकी रचनाएँ सुनकर श्रोता छात्रों में भी लेखन के प्रति रुचि जागृत हुई।