मेवाड़ में प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह-2022 शुरू

पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के 32
स्कूलों के 1496 बच्चों ने दिखाया हुनर
-पांच प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को समर्पित सोलहवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के 32 स्कूलों के 1496 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा व दिल्ली स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिताओं में छाये रहे। प्रतियोगिताएं नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन निबंध, वाद-विवाद, मेहंदी, रंगोली, एकल गान, समूह गान व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह से ही स्कूली बच्चों का मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेला लगना शुरू हो गया था। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर बच्चों के हुनर की तारीफ की। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना, सही या गलत’ था। बच्चों ने इसके पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क देकर अपनी बात को साबित करने का प्रयास किया। इसमें वनस्थली पब्लिक स्कूल की अल्शिता चौहान पहले, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की इशिका दूसरे एवं संस्कार वर्ल्ड स्कूल की तनिशा शर्मा तीसरे नंबर पर रहीं। सेठ मुकुन्द लाल इंटर कॉलेज के सादिक को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने ‘स्वस्थ भारत’ विषय पर खूबसूरत स्लोगन लिखे। देर शाम पांच प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। ‘नई शिक्षा नीति’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल की नंदिनी कुमार पहले, नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की नैना देवी दूसरे व वनस्थली पब्लिक स्कूल की श्रुति त्यागी तीसरे स्थान पर रही। सुशीला इंटर कॉलेज की सानिया परवीन को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में वनस्थली पब्लिक स्कूल की खुशी सिंह पहले, वनस्थली पब्लिक स्कूल की धतरी शर्मा दूसरे व सुशीला इंटर कॉलेज की भूमिका तीसरे स्थान पर रही। पुलिस मॉडर्न स्कूल की संचिता पांडेय को चेयरमैन अवार्ड देने की घोषणा की गई। मेंहदी प्रतियोगिता में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की शिवानी प्रथम, वरदान इंटरनेशनल स्कूल के तनिश द्वितीय व पुलिस मॉडर्न स्कूल की काजल कुमारी तृतीय रही। वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रतिष्ठा सिंह एवं ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल के आदर्श को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। रंगोली प्रतियोगिता में कोणार्क पब्लिक स्कूल की खुशी प्रथम, इसी स्कूल की प्रिया द्वितीय व सीएसएचपी पब्लिक स्कूल की डेजी गौड़ तृतीय स्थान पर रही। सुशीला इंटर कॉलेज की वर्षा और सीएसएचपी स्कूल आशिफा खान को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर की सुबह नौ बजे से होगा। सभी विजेताओं को मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया पुरस्कार वितरित करेंगे। पुरस्कार में नकद राशि, ट्रॉफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *