छह दर्जन लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद इकाई की मदद से आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में छह दर्जन टीचर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्त जांच, शुगर और थायरॉयड आदि की जांच निःशुल्क हुईं। इस अवसर पर उपस्थित महिला डॉक्टरों ने लोगों से कहा कि वे अपनी दिनचर्या के अलावा दैनिक खानपान में भी बदलाव लाएं ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। डॉक्टर मधु पोद्दार ने कहा कि जो जीभ को मीठा लगे वह न खाएं। सेंधा नमक का सेवन करें। कम से कम आधा घंटा सुबह ब्रिस्क जॉगिंग करें। कोल्ड ड्रिंक बिल्कुल बंद कर दें। डॉ. अरुणा अग्रवाल ने कहा कि मोबाइल फोन कैंसर का बड़ा कारण है, इसका जितना कम प्रयोग कर सकें, बेहतर होगा। 25 से 30 साल के भीतर शादी करें। देर से शादी करना भी कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। डॉ. अल्पना कंसल ने महिलाओं में मासिक धर्म सम्बंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताये। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य चर्चा का संचालन दिव्या ने किया। अंत में डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।