पांच दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं हुईं सम्मानित
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने सेंटर फॉर साइट इंदिरापुरम की मदद से आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल एवं मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह सहित पांच दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। उन्हें उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सेंटर फॉर साइट के प्रबंधक डॉ. अभिषेक दवे ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों के समाज के प्रति योगदान की प्रशंसा की और उन्हें एक प्रमुख स्तम्भ बताया। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और समाज को नया आयाम देता है। शिक्षक एक सड़क के समान होता है जो राह दिखाने का काम करता है। एक अक्षर का ज्ञान कराने वाला भी शिक्षक होता है, इसलिए उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। मेवाड़ इंटीट्यूट की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और बताया कि मेवाड़ ने सेंटर फॉर साइट के साथ अनेक करार किये हैं। जल्द ही श्रंखलाबद्ध तरीके से योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। संचालन मीना कश्यप ने किया।