गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगे लेकर वसुंधरा इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयघोष करते विद्यार्थियों की टोली वसुंधरा सेक्टर 4ए, 4बी और 4सी इलाके में जहां-जहां निकली, लोगों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया और उनके जयघोष के साथ अपने स्वर मिलाये। इस तिरंगा यात्रा को मेवाड़ इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने तिरंगा लहराकर इलाके में रवाना किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा सरकार की बेहतरीन सोच है। इससे विद्यार्थियों मंे अपने देश के प्रति आस्था और भक्ति का उत्साह बढ़ेगा। इससे वे देशहित में अपने कार्यों को अंजाम दे सकेंगे। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों के साथ मेवाड़ इंस्टीट्यूट के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि भी मौजूद थे।