गाजियाबाद। मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में तीज पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व अनोखी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। डॉ. स्मिता लता सिन्हा ने मिस तीज क्वीन तो शिवम सिंह ने मिस्टर तीज का खिताब जीता। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार दिये। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने डॉ. स्मिता लता सिन्हा को तीज क्वीन का ताज पहनाया। तीज में एकल व सामूहिक नृत्यों ने खूब समां बांधा। लॉ, मैनेजमेंट, एचएसएस, बायोटेक, बीएड, डीएलएड आदि विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं दयावती, कनिष्का जिंदल, श्रेया अग्रवाल, निहारिका, सोनल, शिल्पी, राधिका, शिवानी मल्हार, नीलम कौशिक, संगीता धर, डॉ. अरुणा भारद्वाज आदि ने गीत, एकल एवं समूह नृत्यों से कार्यक्रम में चार चांद लगाये। अमित पाराशर ने अपने मनमोहक अंदाज में कुशल संचालन किया। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि ऐसे उत्सव तनाव कम करते हैं और स्वस्थ माहौल को जन्म देते हैं। अंत में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की निदेशिका ने सबका आभार व्यक्त किया और तीज के त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर लोकेश कुमार समेत मेवाड़ परिवार के सदस्य मौजूद रहे।