गाजियाबाद। डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल और देवप्रभा प्रकाशन के संयुक्त प्रयास से डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल डासना में महाकवि डॉ कुंअर बेचैन की 81वी जयंती पर उनकी कविताओं की वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर महाकवि की कविताओं का पाठ किया और पुरस्कार व मेडल प्राप्त किये। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। देवप्रभा प्रकाशन ने डॉ. बेचैन की कविताओं की दूसरी बार वाचन प्रतियोगिता आयोजित की। इसके प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद ने बताया कि नई पीढ़ी तक महाकवि डॉ. बेचैन की कविताओं को पहुंचाना उनका मकसद है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुविख्यात कवि डॉ अनिल बाजपेयी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की। यश त्यागी, स्वस्ति शुक्ला, तसकिया वसीम कादरी, नंदिनी भारतीय, मालविका वशिष्ठ आदि विद्यार्थियों के काव्य पाठ को विशेष रूप से सराहा गया। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस सोमा सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य उच्चकोटि की रचनाओं से ओतप्रोत है। विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनकर उस सागर से मोती निकाल सकते हैं और अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं। वाचन प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाचन प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. कुंअर बेचैन के परम शिष्य वरिष्ठ कवि चेतन आनंद और सुपरिचित कवयित्री गरिमा आर्य ने किया।