महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन जयंती पर वाचन प्रतियोगिता आयोजित

डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं का श्रेष्ठ
वाचन करने वाले सात विद्यार्थी पुरस्कृत
गाजियाबाद। देवप्रभा प्रकाशन और स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल वसुंधरा की ओर से महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं की वाचन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ वाचन करने वाले सात विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। वाचन प्रतियोगिता डॉ. कुंअर बेचैन के 81वें जन्मदिवस पर आयोजित की गई। विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये। विजेता बच्चों में इम्तियाज आलम प्रथम, कृतिका शर्मा व अमनी द्वितीय एवं अंजलि वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा चार सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये। प्रतिभागी विद्यार्थियों के नाम सौरभ राजपूत, सोनाली, आदित्य सिंह, अंजलि वर्मा, इम्तियाज आलम, ओमप्रकाश, प्रेमराज अहिरवार, राहुल कुमार, रितिक कुमार, सागर चौहान, शमशेर अली, विशाखा चौहान, खुशी, कृतिका शर्मा, आरुषि गौतम, आमनी, गुनगुन, काजल, मीनाक्षी, पूजा, सोहिनी राजपूत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद ने इस अवसर पर अपने गुरु महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन के अनेक संस्मरण सुनाये। इस बीच में कई बार वे भावुक भी हुए। शिक्षाविद् आईएम पांडेय, डॉ. उदय रस्तोगी एवं डॉ. सुनील कुमार सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। सफल संचालन प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह, निदेशक डॉ. उदय रस्तोगी एवं अध्यापक-प्रतिनिधि निधि रस्तोगी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

1 thought on “महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन जयंती पर वाचन प्रतियोगिता आयोजित

  1. बहुत ही शानदार आयोजन किया गया। बधाई और शुभकामनाएं आपको 🌺💐🌺💐🌺💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *