सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर बनाने वाले पांच विद्यार्थी पुरस्कृत
गाजियाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ एवं गाजियाबाद के निर्देश पर मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डी.एल.एड .विभाग ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन राइटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सुरक्षा संबंधी स्लोगन बनाये। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि 5 प्रतियोगियों के स्लोगन लिखे पोस्टर श्रेष्ठ घोषित किये गये। प्रथम गरिमा, द्वितीय हंसिका व लता, तृतीय प्रियंका पाल एवं ममता को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रिया कुशवाहा ने किया। जबकि प्रोफेसर सपना रल्हन और वीनस रावत ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक हरमीत कौर, गरिमा आदि उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलवाई। जिसमें यातायात नियमों का पालन करने की संकल्प लिया गया।