हर्षित तो रितिका मिस फेयरवेल चुने गये
सोनम और बलराज को मिला बेस्ट स्टूडेंट का खिताब
28 मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये
विद्यार्थी हर कार्य पूरी तल्लीनता के साथ करें-डॉ. गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बी.कॉम डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विदाई समारोह में बी.कॉम. के विद्यार्थी हर्षित तोमर को मिस्टर तो रितिका शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया। सोनम और बलराज सिंह बेस्ट स्टूडेंट चुने गये। मेधावी 28 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉफ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विद्यार्थी अब जहां भी जॉब में जाएं या समाज में कोई महत्वपूर्ण कार्य करें तो पूरी तल्लीनता और परिपक्वता के साथ करें। सदा सीखने की मानसिकता में रहें। तीसरी बात यह कि वे अपने माता-पिता और गुरुजनों को कदापि न भूलें। उन्हें हमेशा याद रखें। डॉ. गदिया ने कहा कि विद्यार्थी कभी किसी की मजबूरी का फायदा न उठायें। किसी गरीब को भी न सताएं। एक जागरूक नागरिक की हैसियत से देश और समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जो डिग्री हासिल हुई है, वह उनके लिए समाज में जाने का गेट पास है। इसके बल पर वे अपने करियर को बड़े मुकाम पर ले जा सकते हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी कभी अपने कॉलेज को न भूलें। वे मेवाड़ परिवार का महत्वपूर्ण अंग हैं। उनका कॉलेज में सर्वदा स्वागत है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चुने गये विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। अनुराधा विल्सन और श्रेया अग्रवाल जज के रूप में उपस्थित रहे। विदाई समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ. निधि बंसल, रविन्द्र कुमार सिंह समेत विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।