व्यापार को नई पहचान दिलाता है ट्रेडमार्क-मोनिका
गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन विभाग की ओर से विद्यार्थियों की जानकारी के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता मोनिका चौहान ने बतौर मुख्य वक्ता बताया कि किसी व्यापार को बढ़ाने के लिए ट्रेडमार्क एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यापार को नई पहचान भी दिलाता है। उन्होंने इसके महत्व, आवश्यकता और इसके पंजीकरण की बारीक जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ट्रेडमार्क का अर्थ है कोई भी प्रतीक चिह्न, नाम, किसी भी स्व-निर्मित सामग्री का योगदान, ताकि ग्राहक के साथ-साथ कंपनी का भी आकर्षण बना रहे। मोनिका चौहान का मानना है कि ट्रेडमार्क के महत्व को शिक्षक विद्यार्थियों को सरल और सर्वोत्तम तरीके से समझाएं ताकि वे व्यापार और पंजीकरण के साधन, दिशा और आवश्यकता को पहचान सकें। पेटेंट के कुछ खंड के साथ एक व्यापारिक चिह्न के पंजीकरण की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने मोनिका चौहान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में प्रबंधन विभाग के प्रभारी डॉ. आशुतोष मिश्र समेत अनेक शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।