मेवाड़ में ‘यूपी मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा अभियान’ का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में यूपी मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाये गये जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को अनेक सरुक्षा सम्बंधी टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर 112 को टैग करके ट्वीट करने से भी पीड़ितों की शिकायत अब पुलिस सुनती है। इसलिए जागरूक बनें और अपराधों को कम करने में उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान को कामयाब बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सड़कों पर वाहनों को गलत तरीके और तेज रफ्तार से न चलाएं। महिलाओं के प्रति आदर भाव अधिक बनाएं। उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस को जल्द दें। वसुंधरा पुलिस चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अनेक नसीहतें दीं। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा साधनों का अधिक से अधिक पालन करें। उनका जीवन अनमोल है और देश की अमानत है। इसलिए सड़कों पर स्टंट या थ्रिल करने से बचें। कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. ज्योति शुक्ला समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन आकांक्षा अग्रवाल ने किया। 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *