विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से जगाया देशभक्ति का जज्बा
– महाराणा प्रताप देश के सर्वमान्य नेता-डॉ.गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी अडिग होकर खड़े रहने का हुनर महाराणा प्रताप के पास था। स्वतंत्रता आंदोलन में अन्य महापुरुषों की तरह महाराणा प्रताप भी नौजवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वह देश के ऐसे सर्वमान्य नेता रहे जिन्हें जीव-जानवर भी प्यार करते थे। माहाराणा को उनकी टीम ने ही महान बनाया। डॉ. गदिया ने महाराणा प्रताप के जीवन की कहानी इस मार्मिक और जोशीले अंदाज में सुनाई कि विद्यार्थियों के जेहन से हृदय तक शब्दचित्र उतरते चले गए। हल्दीघाटी का वर्णन अद्भुत था। उन्होंने महाराणा प्रताप को साहसी, एकता की मिसाल कायम करने वाला, अपने सिपहसालारों को रिश्तेदारों से भी अधिक चाहने वाला, शौर्यवान, धैर्यशील, फुर्तीला और विपरीत परिस्थितियों में भी दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला बताया। उन्होंने बताया कि देश के लिए घास की रोटियां खा आदिवासियों के बीच रहकर अपने वतन के लिए संघर्ष करने वाला कोई विरला ही अब पैदा होगा। इससे पूर्व डॉ. गदिया, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका अलका अग्रवाल और मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. संजय सिंह आदि ने महाराणा प्रताप, मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि दी। समारोह सरस्वती वंदना से शुरू हुआ। इसके बाद वंदेमातरम, एकल गीत, सम्भाषण व कविताओं के जरिये विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप की शौर्यगाथा सुनाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में वर्षा चौधरी, प्रतीक्षा, विनय, तनु शर्मा, सत्येन्द्र झा, साक्षी एंड ग्रुप, अरशी आदि थे। समारोह का सफल संचालन बीएड के विद्यार्थियों विनय और शिवांगी ने किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के प्रमुख, फैकल्टी स्टाफ, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।