में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वार्षिक जलसे ‘अभिव्यक्ति-2022’ का आगाज हो गया। पहले दिन विद्यार्थियों ने काव्य, मिमिक्री, एकल गान एवं समूह गान प्रतियोगिताओं में अपने हुनर के झंडे गाड़कर सभी को सम्मोहित कर लिया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम को देखने के लिए विद्यार्थियों में खूब जोश देखा गया। काव्य प्रतियोगिता में आकाश कुमार शर्मा पहले, शीतू पांडेय दूसरे एवं अदिति तीसरे स्थान पर रहे। मिमिक्री प्रतियोगिता में शिवांश ठाकुर प्रथम, अनुराग ठाकुर द्वितीय एवं प्रियांशु तृतीय रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में चिराग तोमर पहले, तैयब सिद्दीकी दूसरे, रिजवान बेग तीसरे स्थान पर रहे जबकि अंकित को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। समूह गान प्रतियोगिता में सुहानी एंड ग्रुप पहले, चिराग तोमर एंड ग्रुप दूसरे और विनय एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। पहले दिन के कार्यक्रम में फीलिंग सांग फेम वत्सला, रियलिटी शो विनर गौरव कुमार, देशभक्ति गीतों को गाने वाले आलोक कुमार, एंकर राजेश्वर सिंह आदि बतौर जज और अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। दोनों ने विजेता प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं। डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि अभिव्यक्ति-2022 के दूसरे दिन नाटक, कव्वाली और एकल नृत्य प्रतियोगिताएं होंगीं।