एसएसजी लॉ कंपनी में वकील बनने वाले मेवाड़ के सात विद्यार्थियों को नौकरी मिली

गाजियाबाद। कारपोरेट लॉ के क्षेत्र में अग्रणी एसएसजी लॉ चैम्बर्स एलएलपी ने वकील बनने की पढ़ाई करने में जुटे मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के सात मेधावी विद्यार्थियों को नौकरी दी है। यह कंपनी सिविल और कमर्शियल मामलों की वकालत कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करती है। मेवाड़ के प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि कठिन साक्षत्कार के बाद सात बच्चे नौकरी के लिए चुने गये। सभी विद्यार्थी बीए.एलएलबी के हैं। इनके नाम नवनीत मावी, विनीत खारी, यशंवत मुद्गल, साहिल शर्मा, वंश, प्रियांश और निमित गुप्ता हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने चुने गये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मेवाड़ की विद्यार्थियों को करियर बनाने की राह में जारी मुहिम रंग ला रही है। यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी।  

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *