सुविख्यात कत्थक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने अपनी प्रस्तृति से सबका मन मोह लिया –

मेवाड़ में इंटरनेशनल डांस डे धूमधाम से मनाया
मेवाड़ में स्पिक मैके के साथ मिलकर होंगे और भी अनेक प्रेरणादायी कार्यक्रम
गाजियाबाद। इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में विख्यात कत्थक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उनके नृत्य की बारीकियां देखकर विद्यार्थी एवं मेवाड़ स्टाफ अपने दांतों तले उंगली दबा गया। तबला, हारमोनियम और सारंगी के साथ प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक समीउल्लाह खां की जुगलबंदी में गौरी दिवाकर ने अपने कुशल नृत्य और विद्यार्थियों को इसकी बारीकियां समझाने तक सभी को लगभग डेढ़ घंटे तक बांधे रखा। तबले पर योगेश गंगानी, सारंगी पर मोहम्मद अयूब और हारमोनियम पर स्वयं समीउल्लाह खां मौजूद रहे। गणपति वंदना ‘गणपत विघ्न हरण गजानन….’ के साथ गौरी दिवाकर ने अपने कत्थक नृत्य की छटा बिखेरनी शुरू की। तीन ताल में पांवों की थिरकनों के साथ तबले की जोरदार जुगलबंदी देखने को मिली। ‘राधा रानी पर ठुमरी ‘सब बन ठन आई श्याम प्यारी रे…’ पर गौरी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मोर की चाल को कुशलता से दर्शाता नृत्य देखकर ऐसा लगा जैसे मोर स्वयं नृत्य कर रहा हो। कत्थक सम्राट बिरजू महाराज की शिष्यमंडली में अग्रिम पंक्ति में स्थान रखने वाली गौरी दिवाकर ने वंदेमातरम पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने पेश किया तो चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने स्पिक मैके के साथ भविष्य में भी मनमोहक और आकर्षक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला चलाने की योजना बताई। उन्होंने बताया कि भविष्य में विद्यार्थियों के लिए नृत्य, गायन आदि कलाओं पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। डॉ. गदिया और डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत कल्चरल-इको क्लब ने स्पिक मैके के सहयोग से आयोजित किया। संचालन अमित पाराशर ने किया तो अंत में अजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयोजक नीतू सिंह, डॉ. आशुतोष मिश्र, वियंता पाल, निधि बंसल, डॉ. गीता रानी, कवि डॉ. चेतन आनंद, शमशाद अली आदि भी उपस्थित रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *