कॉलेज परिसर की साफ-सफाई करने के अलावा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग ने वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में गुलाब, तुलसी, बेलपत्र, सप्तपर्णी, कदम्ब और क्रोटन सहित विभिन्न पौधे रोपे। उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ लगाए गए पौधे की देखभाल करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिसर और इसके बाहर ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह नाटक राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छ भारत के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करने और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने में सहायता करने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन एवं निर्देशन शिक्षक शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ. गीता रानी ने किया। कॉलेज के बाहर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। नुक्कड़ नाटक में बीएड विभाग के कुल 15 छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने लोगों को सूखे कचरे और गीले कचरे के पृथकीकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया।