-3.86 लाख सालाना का पैकेज मिला
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बी.एड. विभाग की दो छात्राओं को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर ने शिक्षिकाओं के रूप में चुना है। मेवाड़ में कैंपस प्लेसमेंट अभियान के तहत उनका चयन हुआ। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर की प्रिंसिपल आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। डॉ. अलका ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उन्हें सलाह दी कि वे परिणाम के बाद उम्मीद न खोएं। उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए और परिणामों के पीछे नहीं भागना चाहिए। भर्ती टीम ने साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को भी प्रेरित किया। तान्या और आकांक्षा चौधरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजगर में शिक्षण कार्य के लिए चुना गया। उन्हें तीन लाख छियासी हजार रुपये सालाना का पैकेज मिलेगा। कैंपस प्लेसमेंट अभियान प्लेसमेंट अधिकारी हर्षवर्द्धन शर्मा की देखरेख में चला।