गाजियाबाद। विदेशी यूनिवर्सिटीज में भारतीय बच्चों को आर्थिक मदद कर दाखिले दिलाने वाली नामचीन लिवरऐज एडु कंपनी ने वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दस विद्यार्थियों को रोजगार देने के मकसद से चुन लिया है। ये सभी बच्चे बीबीए, बी.कॉम और बीएससी के हैं। सभी को छह लाख साठ हजार रुपये सालाना पैकेज मिलेगा। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा के अनुसार चुने गये बच्चों के नाम कनिष्का अरोरा, आशिमा अरोरा, नंदिनी, डेनिम, अभिषेक सेमवाल, प्रीति सिंह, सोनाली, राखी, अंशिता, आरजू चौधरी हैं। बीबीए के 5, बी.कॉम के चार और बीएससी का एक विद्यार्थी कंपनी ने लम्बी इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद चुना है। इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान कंपनी अधिकारियों के साथ मेवाड़ के शिक्षकों में आशुतोष, आकांक्षा, शिवानी, निधि शर्मा, निधि बंसल, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मेवाड़ बच्चों को शिक्षा के साथ ही समुचित रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनकी यह मुहिम जारी रहेगी।