मेवाड़ के विधि-छात्र चिराग तोमर ने किया धमाल
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के छात्र चिराग तोमर ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव के साथ जी टीवी चैनल पर अपनी कला का प्रदर्शन कर धमाल कर दिया। सबका दिल जीत लेने वाली उनकी मधुर आवाज का जादू सबके सिर चढ़कर बोला। चिराग को अगले सीजन के इंडियन आयडियल कार्यक्रम में सीधे गाने का ऑफर मिला है। चिराग की इस प्रतिभा से मेवाड़ परिवार और हजारों विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी खुशी में मुम्बई से वापस लौटने पर चिराग तोमर का मेवाड़ ऑडिटोरियम में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल और मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. संजय सिंह ने चिराग को शॉल पहनाया और स्मृति चिह्न एवं मेवाड़ गौरव सम्मान का प्रमाण पत्र भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. गदिया ने चिराग की कामयाबी की इसे पहली सीढ़ी बताया और आगे कई मुकाम हासिल करने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि गुरूर कभी न करें। पूरी मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा को निखारते हुए नये से नये कीर्तिमान स्थापित करें। डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि चिराग के बड़ी प्रस्तुति से ऐसा लग रहा है जैसे मेवाड़ के तीन हजार विद्यार्थियों की जीत हुई है। चिराग ने मेवाड़ का सिर गर्व से ऊंचा किया है। कार्यक्रम में चिराग ने अपने गाये फिल्मी गाने सुनाकर सबका मन मोह लिया। मेवाड़ के अन्य विद्यार्थियों ने भी कई गाने सुनाकर चिराग का स्वागत किया। कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया।