कवियों ने कविताओं और संस्मरणों के ज़रिये किया महाकवि कुँअर को याद
ग़ाज़ियाबाद। देवप्रभा प्रकाशन ग़ाज़ियाबाद द्वारा “बातें कुँअर की और फागुनी काव्य संध्या” कार्यक्रम आयोजित किया गया।अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शायर मासूम ग़ाज़ियाबादी ने की। चंपारण से पधारे सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना मुख्य अतिथि थे। जबकि सुप्रसिद्ध शायर गोविंद गुलशन, डॉ. तारा गुप्ता, शोभा सचान, डॉ. मेजर प्राची गर्ग, दीपाली जैन ‘ज़िया’, दिनेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश सोनी, डॉ. दिनेश कुमार, अमिताभ मासूम आदि। वरिष्ठ कवि चेतन आनंद ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। डॉ. कुँअर बेचैन के संस्मरण और उनकी कविताएं भी साझा की। सुकवि अमिताभ मासूम और चेतन आनंद ने संयुक्त रूप से संयोजन किया। अंत में डॉ. कुँअर बेचैन की अंतिम इच्छा के गीत ‘सूखी मिट्टी—-‘ से कार्यक्रम का समापन हुआ। 5 घंटे तक बहुत भावपूर्ण कार्यक्रम चला।