मेवाड़ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

विज्ञान क्विज में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संस्थान इनक्यूबेशन केंद्र, विज्ञान विभाग तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘इंटीग्रेटेड एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फ़ॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मेवाड़ संस्थान के सभी शिक्षकों, विभागाध्यक्षों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ, नई दिल्ली से डॉ. अमितांशु पटनायक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डिफेंस जियोइनफॉरमैटिक रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट की उपस्थिति प्रेरणादायी रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस तथा बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष, डॉ. नीतू सिंह तथा इंस्टीट्यूट इनक्यूबेशन सेंटर के समन्वयक अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस मौके पर निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और इनक्यूबेशन सेंटर की उपयोगिता के बारे में बताया तथा सर सी. वी. रमन को उनकी उपलब्धियों के लिए याद किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. पटनायक द्वारा डीआरडीओ की उपलब्धियों तथा लेजर टेक्नोलॉजी पर अत्यंत उपयोगी व्याख्यान दिया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संस्थान इनक्यूबेशन केंद्र, विज्ञान विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन, विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर दिया गया। इस कार्यशाला में विज्ञान विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग से डॉ. शशांक नौटियाल, डॉ. नम्रता मलिक, डॉ. सोमना मिश्रा, डॉ. नीलम कौशिक, मीना कश्यप, विकास पाल तथा मोहित गुप्ता मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन बी.एससी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों अंकुश कुमार और अंजलि शुक्ला द्वारा किया गया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *