अतिथि वक्ताओं ने भारत में शोध
के विभिन्न आयामों पर डाला प्रकाश
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस सेल की ओर से आयोजित साप्ताहिक फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में ‘शोध के मूलभूत तत्व’ विषय पर अतिथि वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की। सभी वक्ताओं ने प्रश्नोत्तर सेशन में सभी की जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रश्नावली के माध्यम से फैकल्टी के ज्ञानार्जन का मूल्यांकन भी किया। प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने की। जबकि एमडीयू रोहतक के प्रोफेसर जेके शर्मा, मेरठ से डॉ. रीनू पाठक, डॉ. रांचे भटेजा, डॉ. दयाल संधु, जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से डॉ. अजीत कुमार बोहरे, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. संदीप कुमार आदि अतिथि वक्ताओं ने शोध के बेसिक तत्व, शोध के क्षेत्र, डाटा संग्रहण एवं डाटा विश्लेषण, नैतिक व कानूनी पक्ष-शोध, प्राचलिक एवं अप्राचलिक टेस्ट, परिकल्पना निर्माण, भारत के गुणात्मक शोध की परिकल्पना-संभावनाएं और चुनौतियां उपविषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने इस प्रकार के प्रोग्राम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रोग्राम की संयोजिका हरमीत कौर ने प्रस्तुत किया। सह-संयोजिका निधि निर्वाण सहित मेवाड़ के तमाम फैकल्टी मेम्बर साप्ताहिक प्रोग्राम में शामिल रहे।