वाद विश्लेषण प्रतियोगिता के 12 विजेता विद्यार्थी पुरस्कृत
अतिथि वक्ताओं ने बताईं संविधान की महत्ता
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में संविधान दिवस समारोह में वाद विश्लेषण प्रतियोगिता के 12 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 30 टीमों में 60 विद्यार्थियों ने भाग लेकर पोस्टरों के माध्यम से देश के चर्चित वादों पर अपनी दलीलें पेश की थीं। परिवार न्यायालय की रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश बिमला कुमारी समारोह की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने संविधान के तहत आम जनता के अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार एवं रिटायर्ड अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महावीर सिंघल ने कानून की बारीकियों पर प्रकाश डाला। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। एलएलबी के छात्र आरपी सिंह, शीतू पांडे, उत्कर्ष, प्रगति आदि ने संविधान की विशेषताएं बतातीं कविताएं और विचार प्रस्तुत किये। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह समेत मेवाड़ परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी समारोह में उपस्थित रहे। संचालन अमित पाराशर ने किया।