पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी गानों पर खूब थिरके विद्यार्थी
-जतिन पाल मिस्टर पर्सनैलिटी व प्रियांशी माथुर मिस पर्सनैलिटी और निखिल त्यागी, दीपक कुमार, विराट मिस्टर एवं छवि, आकांक्षा वर्मा व शिवांगी मिस फेयरवेल चुने गए
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग एवं विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों की विदाई समारोह में जतिन पाल मिस्टर पर्सनैलिटी व प्रियांशी माथुर मिस पर्सनैलिटी और निखिल त्यागी, दीपक कुमार, विराट मिस्टर एवं छवि, आकांक्षा वर्मा व शिवांगी मिस फेयरवेल चुने गए। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने पंजाबी, गुजराती व राजस्थानी गानों पर खूब धमाल मचाया। फैशन शो आकर्षण का केन्द्र रहा। सभी विद्यार्थी वर्ष 2018 से 2021 बैच के थे।
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों से कहा कि जिंदगी में घोड़े की तरह काम करना और लोगों से साधु की तरह व्यवहार करना। उन्होंने कहा कि विनम्र व ईमानदार रहकर स्वयं काम करने की आदत डालना। ये बातें उनकी जिंदगी में बहुत काम आएंगीं। सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का रोल मॉडल बनें। मेवाड़ से जाने के बाद आते रहें। जूनियर्स को अपने अनुभवों का लाभ दें। उन्हें प्रेरित कर समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते रहें। इस दौरान समारोह में सीनियर छात्रों प्रियांशी माथुर, शिवानी गौतम, निहाल त्यागी आदि ने अपने अनुभव बताए। उन्होंने मेवाड़ में शिक्षा पाने को जीवन का स्वर्णिम अवसर बताया। विदाई समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. गीता रानी, विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. नीतू सिंह समेत सभी शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद थे।