एमएमएच कॉलेज के डॉ. पंकज त्यागी ने दिये महत्वपूर्ण टिप्स
ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज विधि विभाग के अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज त्यागी ने वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को अच्छा वकील बनने के गुर सिखाये। उन्होंने सिखाया कि कोर्ट में किस प्रकार होमवर्क करके जाना चाहिए।
एलएलबी थ्री ईयर्स व फाइव ईयर्स के तकरीबन 150 विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि मूट कोर्ट में पहले वकील बनकर वे अच्छा वकील बनने का खूब अभ्यास करें। तीन बातों का विशेष ध्यान रखें-रीडिंग, राइटिंग एवं चर्चा, बहस या आरग्यूमेंट। स्टोरी व कानून की कम से कम दो बार रीडिंग ज़रूर करें। साफ और संुंदर राइटिंग हो ताकि कोर्ट में कोई बात पढ़ने की वजह से ग़लत न हो जाए। चर्चा या बहस के दौरान लैंडमार्क जजमेंट ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह बात गांठ बांधकर रख लें कि मूट कोर्ट टीमवर्क होता है। इसलिए इसका टीम भावना से होमवर्क करें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथि वक्ता डॉ. पंकज त्यागी को स्वागत किया और उनके वक्तव्य को विद्यार्थियों के लिए बहुपयोगी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से इन सब बातों को व्यवहार में लाने को कहा। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की शिक्षिका श्रेया अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक रहीं। उनकी देखरेख में पूरा कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के शिक्षक आदि भी मौजूद रहे।