मेवाड़ के विद्यार्थियों को कोरोनाकाल में भी नौकरियां मिलने का सिलसिला जारी
दो कंपनियों ने 28 विद्यार्थी चुने,
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 28 विद्यार्थियों का दो कंपनियों ने नौकरी के लिए चयन कर लिया। इनमें से दो छात्राओं शिवानी गौतम और शिवानी रतूड़ी को हाई पैकेज 6.6 लाख रुपए सालाना पर चुना गया है। चार राउंड के कठिन इंटरव्यू में अपना कौशल दिखाते हुए छात्राओं ने यह नौकरी हासिल की। ये दो कंपनियां हैं-प्लानेट स्पार्क और बजाज कैपिटल लिमिटेड। चुने गए विद्यार्थी बीबीए, बीएससी, एमएससी और बीकॉम के हैं। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने इंटरव्यू की पूरी तैयारी की हुई थी, इसी का नतीजा है कि दो नामी कंपनियों ने इनका चयन हाथोंहाथ कर लिया। प्लानेट स्पार्क कंपनी ने दो छात्राओं को हाई पैकेज पर बिजनेस डवलपमेंट ट्रेनी चुना गया है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अपने विद्यार्थियों के जीवन की खुशहाली के लिए उन्हें शिक्षा देने के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। कोरोनाकाल में जहां रोजगार का संकट देशभर में व्याप्त है ऐसे में उनके कॉलेज के विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने का सिलसिला जारी है।