कुछ भी सीखिये मगर सीखिये-अतुल गर्ग
1500 बच्चियों प्रशिक्षित कर चुका है अरिहंत ट्रस्ट-डॉ. अलका
गाजियाबाद। महिलाएं अपनी शक्तियों को पहचानें और स्वावलम्बी बनें। सिलाई सीखें, कंप्यूटर सीखें या कुछ और रोजगार के काम सीखें मगर सीखें। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित द्वितीय वस्त्र प्रदर्शनी व पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 50 से अधिक स्वरोजगार योजनाएं चला रखी हैं, जिसका लाभ लिया जा सकता है। डिजाइनिंग में बहुत स्कोप है। बच्चियां इसका लाभ ले सकती हैं। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षिण केन्द्र का जायजा लिया और केन्द्र के संचालन के लिए अरिहंत ट्रस्ट की सराहना भी की। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं गरीब बच्चियों से भी मुलाकात की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि महिलाएं स्वयं जागृत हों और अपनी शक्ति को पहचानकर पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ें। उन्हें सफलता निश्चित मिलेगी। बिना महिला के स्वावलम्बी हुए आत्मनिर्भर देश बनने का सपना साकार नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सलामत मियां ने कहा कि अरिहंत ट्रस्ट ने 1500 से अधिक बच्चियों को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वावलम्बी बनाने का अद्भुत कार्य किया है। समारोह में सुभाष गर्ग, डॉ. अनिल जैन, पंकज त्यागी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल ने ट्रस्ट के उद्देश्यों व भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होेंने बताया कि कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण में पारंगत होने के बाद 1500 बच्चियों को नौकरी भी दिलाई गई है। उन्होंने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, गुलदस्ते व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ वस्त्र बनाने में अव्वल आईं कक्षा 12 की छात्रा निशि, आयशा व नर्गिस को प्रमाण पत्र व उपहार पुरस्कार में दिये गये। छात्रा कोमल व तनु ने सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया। उमा शंकर शर्मा, नितिन त्यागी, संजय अग्रवालग एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हेमलता राजपूत भी इस अवसर पर मौजूद रहे। एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिये। डॉ. अलका अग्रवाल ने अपनी दो कविताएं सुनाकर समारोह में अपनी नई प्रतिभा का परिचय दिया। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद ने किया।