रेडियो मेरी आवाज़’ के तत्वाधान में 14 अगस्त को आयोजित हुए नवरंग ‘आज़ाद मिट्टी के ‘ कार्यक्रम में देश विदेश के कलाकारों एवं कला प्रेमियों की सहभागिता रही. जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप जलोटा, संस्था की संस्थापिका समृद्धि, संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित, संरक्षिका स्मृति, सचिव (विदेश) मीनल एवं सचिव (राष्ट्रीय) सृष्टि उपस्थित रहे l जहां गायकों में झारखण्ड से सत्यव्रत ठाकुर, खिलेश्वर सिंह, उत्तर प्रदेश से विनोद दुबे, पंजाब से कश्मीर गिल, केरल से अनुपम शंकर, राजस्थान से चरित दीक्षित, हरियाणा से सत्यम उपाध्याय ने अपनी गायकी से समां बांधा, वही गायिकाओं ने भी अपनी सुमधुर आवाज़ की जादूगरी में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी. मधुर स्वरों की मल्लिकाएँ जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए वो हैं…छत्तीसगढ़ से प्रभा जोशी, पश्चिम बंगाल से गीतिका तुल्सयान, उत्तराखंड से अमृताजी और अक्षत सिन्हा ने भी अपनी करिश्माई आवाज़ से दर्शको का मन मोह लिया. इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में रेडियो मेरी आवाज़ के आर जे आकांक्षा , पायल, रजनी, मंजू एवं अंजलि का कार्य भी काफी सराहनीय रहा. मी टीवी एंड मी वर्ल्ड, ऑस्ट्रेलिया, द ग्लोबल टीवी यूनाइटेड किंगडम, न्यूज़ 24, एक्सप्रेस इंडिया एवं रेडियो मेरी आवाज़ 2.0 आदि से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. रेडियो मेरी आवाज़ की समस्त टीम के साथ-साथ सभी श्रोतागण एवं दर्शकगणो ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और इसी के साथ पद्मश्री अनूप जलोटा ने आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश के नौजवानों को आजादी का महत्व बताया और अनेकता में एकता का संदेश दिया.
ReplyForward
|