गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप् में मनाया गया। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल एवं अर्पित माहेश्वरी ने झंडारोहण कर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जवान, किसान और मजदूर तबके के उत्थान के बिना भारत देश प्रगति तो कर सकता है मगर खुशहाल नहीं हो सकता। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से शिक्षिका संगीता धर, बबीता चौधरी आदि ने देशभक्ति गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी मेवाड़ परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और स्वतंत्रता दिवस पर हौसले से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।